झाँसी: समूह की महिलाओ ने तहसील दिवस में जमकर काटा हंगामा, जिलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग
मंगलवार को झाँसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में समूह की महिलाओं द्वारा जमकर हंगामा करते हुए खण्ड विकाश अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की।
मंगलवार को झाँसी के मऊरानीपुर में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में समूह की महिलाओं द्वारा जमकर हंगामा (Ruckus) करते हुए खण्ड विकाश अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की। साथ ही जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की।
महिलाओं से अभद्रता करने तथा मानदेय न मिलने को लेकर जमकर हंगामा
मंगलवार को मऊरानीपुर के तहसील दिवस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं ने पहुंचकर खंड विकास अधिकारी पर महिलाओं से अभद्रता करने तथा मानदेय न मिलने को लेकर जमकर हंगामा (Ruckus) काटा।
ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’
अभी तक मानदेय नहीं मिला
साथ ही तहसील परिसर में खंड विकास अधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा कोराना काल मे जो कार्य किया गया है उसका अभी तक मानदेय नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर: ‘तलवे के ठाकुर’ ने पहुंचाया जेल
जिसे जल्द से जल्द दिलवाया जाए। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं से की जा रही अभद्रता पर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी आंध्रा बामसी ने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :