लखनऊ : हम प्रतिदिन 30,000 श्रमिक ट्रेनों से और 10,000 से ज्यादा बसों से लाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं-ACS अवनीश अवस्थी

लखनऊ : मुख्यमंत्री ने आज team11 की बैठक की उस में सर्वप्रथम प्रवासी कामगार श्रमिक हैं उनको रोजगार दिलाने के लिए कार्य योजना पर आज बल दिया स्वयं सहायता समूह मनरेगा नरेगा समेत कई जगहों पर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर उनसे जोड़ने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी संचालित औद्योगिक इकाइयां हैं उनके माध्यम से प्रत्येक दशा में कामगारों को रोजगार अवश्य मिले जिससे लोगों को राहत मिल सके.

उद्योग विभाग के माध्यम से 631 करो रुपए का वेतन भुगतान इकाइयां कर चुकी है सतत इकाइयां हैं जिनमें 53 हजार से ज्यादा कार्य कर रहे हैं 15201 इकाइयां और चालू हो गई है अब तक.

प्रदेश में पीपी ई 72मास्क व सैनिटाइजर की 90 इकाइयां चालू हो गई है. 431 आयल मिल 200 से ज्यादा दाल मिल चालू है.

अब तक प्रदेश में 43 श्रमिकों 51073 लोगो को लेकर आ चुकी है लखनऊ में 11 जौनपुरिया दो बरेली में दो बलिया में जो प्रतापगढ़ में एक प्रयागराज में पांच कन्नौज में एक गाजीपुर एक बाराबंकी में दो सीतापुर में एक उन्नाव में दो ट्रेनें आ चुकी है आज रात में 12:00 बजे से पहले 13 ट्रेनें और आने वाली है दिन में 12000 से ज्यादा श्रमिक लाए जाएंगे।

रोडवेज बसों से 55 हजार से ज्यादा लोग पहले चरण में आ चुके हैं राजस्थान से लगभग 10000 लोग बसों से वहां से आएंगे और यहां से जाएंगे भी.

गुजरात से 32000 महाराष्ट्र से 7000 कर्नाटक से 1200 तेलंगाना से 3000 लोग आ चुके हैं.

महाराष्ट्र से हमने और 10 श्रमिकों और मंजूरी देने के लिए निवेदन किया है नहीं पंजाब से 17 ट्रेनें और आएंगी तेलंगाना से 2 ट्रेनी आ चुकी है और भी ट्रेनें मनाई जा रही है जिनमें श्रमिक लाए जाएंगे।

सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भोजन कराकर उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है सैनिटाइज बसों द्वारा।

हम प्रतिदिन 30,000 श्रमिक ट्रेनों से और 10,000 से ज्यादा बसों से लाने का लक्ष्य कर रहे हैं पूरा।

हर श्रमिक को फूड पैकेट घर जाने से पहले दिया जा रहा है और वहीं इनकी डिटेल लेकर घर पहुंचने के बाद ₹1000 के खाते में भी डाले जाएंगे।

नेत्रालय प्लेन अन्य देशों से चलने वाले हैं 9 तारीख को 8:00 बजे शाम को लखनऊ शाहजहां से पहली फ्लाइट आएगी और 200 फ्लाइट में पैसेंजर लखनऊ लाए जाएंगे उन सभी का भी मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी कर 14 दिन के क्वॉरेंटाइन रखते हुए भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल इंफेक्शन रोकने के लिए निर्देश दिया था अब प्रदेश में कोई भी ऐसा जनपद नहीं है जहां वेंटिलेटर और मेडिकल बेड की व्यवस्था ना हो अब उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां हर जनपद में वेंटिलेटर वाले बेड मौजूद है.

20 जनपदों में वेंटिलेटर नहीं थे वहां हर जनपद में 2 वेंटिलेटर भेजे जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने सीडीआरआई आईवीएस बरेली मेडिकल फैसिलिटी ऐसी सभी संस्थाओं को मेडिकल टेस्टिंग के लिए मेडिकल कोविड-19 से जोड़ दिया गया है सेंट्रल एजेंसी इसको भी लगा दिया गया है.

मेरठ की मंडी में भी नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री दिए हैं.

38561 मुकदमे दर्ज किए गए हैं 11000 लोगों के नाम बंद किया गया है 36000 वाहन सीज किए गए हैं ₹160000000 की धनराशि समन शुल्क के तौर पर वसूली गई है फेक न्यूज़ के अंतर्गत 31 f.i.r. पंजीकृत की गई है हॉटस्पॉट इलाके में मजबूती से कार्य हो रहा है टोटल हॉटस्पॉट 453 है 287 थाना क्षेत्र में 46 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button