मिर्जापुर : पहली बार लाक डाउन के दौरान किसी ट्रेन को जंजीर से बांधकर और उसमें बंद किया गया ताला
मीरजापुर : अब तक आपने बेकाबू जानवर और विक्षिप्त इंसान को जंजीर में जकड़ा और ताले में बाँधकर रखा देखा और सुना होगा। आज पहली बार लाक डाउन के दौरान किसी ट्रेन को जंजीर से बांधकर और उसमें ताला बंदकर रोके जाने की कहानी बताने के साथ बेबस मालगाड़ी दिखाने जा रहे है।
सन्नाटा के बीच रेलवे स्टेशन परिसर बियाबान बन गया है। सवारी गाडियों के बंद होने से आम जनता नदारद है। ऐसे में जंजीर से जकड़ा ताला जडा़.
ट्रेन को देख कौतूहल स्वाभाविक था। इस बारे में स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर पीजी वन 15 मालगाड़ी कोलकाता के तरफ दौड़ती हुई मंगलवार की रात प्लेटफार्म नम्बर एक पर करीब आठ बजे आयी।
ट्रेन को खड़ा कर चालक और गार्ड अपनी इंट्री कराकर चले गए। सुरक्षा के लिए खाली मालगाड़ी के गार्ड की बोगी के नीचे गुटका लगाकर उसमें जंजीर लगाया गया है। यह सब गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिये किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :