अपर लिप्स के बाल हटवाने के लिए अब नहीं होगी थ्रेडिंग की जरुरत बस ट्राई करें ये ब्यूटी टिप्स
महिलाओं के चेहरे पर सिर्फ अपर लिप पर ही बाल आते है और यह हर महिला में आम समस्या है। महिलाओं में अनचाहे बालों का आना हार्मोनल समस्या है। हार्मोनल बदलाव या आनुवांशिक कारणों से महिला के शरीर पर अनचाहे बाल आते है। ऐसी ही एक जगह है अपर लिप।अपर लिप पर से बाल हटाना दर्दनाक है लेकिन इन्हें हटाना बहुत जरुरी है।
इस पेस्ट को बनाने के लिए सामग्री-बेसन- 1 छोटा चम्मच
दही- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- एक चुटकी
कैसे करें अप्लाई-
सबसे पहले तो दही, बेसन और हल्दी को एक बाउल में मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर अच्छे से लगाएं. इसके बाद इसे हल्के हाथों से त्वचा पर रंगड़ें. लगभग 15- 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर इसे धीरे से रगड़ते हुए इसे साफ कर लें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आपको इसका असर साफ नजर आएगा.
हल्दी और दूध का पेस्ट
अगर आप अपर लिप्स के बाल हटवाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग नहीं करवाना चाहती हैं तो घर पर ही बालों को नैचुरल तरीके से ब्लीच कर सकती हैं. इसके लिए आप हल्दी और दूध के लेप को होंठों के ऊपर के बालों पर लगाएं. दूध त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करती है. वहीं हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :