भदोही में ठेकेदार की लापरवाही सें बड़े हादसे का संकेत

खबर भदोही जिले के हरदुआ की है जहां पीडब्ल्यूडी के द्वारा ब्रिज निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से ब्रिज बनाया जा रहा है। 

खबर भदोही जिले के हरदुआ की है जहां पीडब्ल्यूडी के द्वारा ब्रिज निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से ब्रिज बनाया जा रहा है। 

इस निर्माण कार्य का काम पिछले 15 दिनों से बंद है

जिन ईटो का इस्तेमाल किया जा रहा है वह कैसा है और उसमें इस्तेमाल किए जाने वाला सीमेंट और बालू की स्थिति क्या है बताया जा रहा है कि अब इस निर्माण कार्य का काम पिछले 15 दिनों से बंद है।

औरैया में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री जहां पर ठेकेदारों और इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए उन पर कार्यवाही की है लेकिन इसका असर निर्माण कार्य में लगे हुए ठेकेदार और इंजीनियरों पर नहीं पड़ रहा है जब ट्विटर के शिकायत के माध्यम से युवक ने निर्माण कार्य हो रहे पुलिया का वीडियो ट्विटर पर डाला तो इसके बाबत जब जई से बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ इसलिए बोलने से इनकार कर दिया  .

मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा

क्योंकि उनका कहना था कि यहां निर्माण कार्य 15 दिन पहले बंद हुआ है अभी कुछ दिन बाद स्टार्ट होगा और यह भदोही भाजपा बडें नेता के परिवार के लोग इस में जुड़े हुए हैं इसलिए मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा।

तो जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही होगी

31 दिसंबर को जिन कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री करके गए थे उन्हीं में से एक है हरदुआ में बन रहा है पुलिया जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए टेक्निकल टीम से जांच करवाने की बात कही है उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य अगर गलत पाया गया तो जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही होगी।

प्रशासन सबके लिए एक है चाहे वह किसी राजनीतिक बैकग्राउंड से आए या व साधारण इंसान हो अगर जांच में अनियमितता पाई गई तो तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी हमने उसकी ट्वीटर पर किए गए ट्वीट को देखा है और संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली जा रही है।

 

Report..Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button