अलीगढ़: 48 साल बाद प्रसिद्ध शायर डा बशीर बद्र को AMU ने दी पीएचडी की उपाधि
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 48 साल बाद उर्दू के प्रसिद्ध शायर पद्मश्री डॉ बशीर बद्र को उनकी पीएचडी की उपाधि जारी की है. पद्म श्री डॉ बशीर बद्र की सेहत इस समय ठीक नहीं है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 48 साल बाद उर्दू के प्रसिद्ध शायर पद्मश्री डॉ बशीर बद्र को उनकी पीएचडी की उपाधि जारी की है. पद्म श्री डॉ बशीर बद्र की सेहत इस समय ठीक नहीं है।
उनकी याददाश्त इतनी कमजोर पड़ गई है कि उन्हें अपनी ग़ज़ल भी याद नहीं रहती. लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने जब उन्हें डाक से 48 साल बाद पीएचडी की डिग्री भेजीं. तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा .डॉ बशीर बद्र ने डिग्री को सीने से लगा लिया और पुरानी यादों में खो गये।
ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इस जिले में फिर से लॉकडाउन?, ये है वजह
दरअसल मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी 85 साल के पद्म श्री डॉ बशीर बद्र ने सन् 1973 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी. एएमयू से ही उन्होंने सन् 1969 में एमए किया था।
ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’
उन्हें साहित्य एकेडमी और पद्मश्री के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के सहायक मेंबर इंचार्ज राहत अबरार ने बताया कि डॉक्टर बशीर की पत्नी ने यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ें – बुलंदशहर: ‘तलवे के ठाकुर’ ने पहुंचाया जेल
स्पीड पोस्ट से उन्हें पिछले दिनों पीएचडी डिग्री भेजी गई। जिसे पाकर डा बशीर बद्र बड़े उत्साहित हुये. एएमयू में पढ़ाई करने के बाद वह मेरठ विश्वविद्यालय में उर्दू विभाग में प्रोफेसर नियुक्त हुए थे।
शायरी के दौरान अलीगढ और विश्वविद्यालय आना हुआ
डा बशीर बद्र की पत्नी ने डिग्री के साथ उनकी तस्वीर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजी. इस तस्वीर में डॉ बशीर बद्र डिग्री को अपने सीने से लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि 1973 में पीएचडी करने के बाद डॉ बशीर बद्र शायरी की दुनिया में इतने मशगूल हो गये कि पीएचडी डिग्री की उपाधि नहीं ले पाये। हालांकि कई बार शायरी के दौरान अलीगढ और विश्वविद्यालय आना हुआ। लेकिन पीएचडी डिग्री की उपाधि का जिक्र नहीं किया।
रिपोर्ट – ख़ालिक़ अंसारी, जिला अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :