आजमगढ़: घने कोहरे के वजह से नेशनल हाइवे पर आपस मे लड़ी कई गाड़ियां

आजमगढ़ में घने कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में गन्ना लदी ट्राली में कई गाड़ियां टकरा गईं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया और सड़क को क्लियर कराया।

आजमगढ़ में घने कोहरे की वजह से नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में गन्ना लदी ट्राली में कई गाड़ियां टकरा गईं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया और सड़क को क्लियर कराया।

गाड़ियों में स्कॉर्पियो से फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गया

अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा के समीप एनएच 233 पर आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी कि उसी समय घने कोहरे की वजह से पीछे से लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई जिसके पीछे से आ रही है और गाड़ियों में स्कॉर्पियो से फॉर्च्यूनर में टक्कर हो गया।

ये भी पढ़ें – बदायूं निर्भया जैसी हैवानियत: गैंगरेप के बाद गुप्तांग में डाली रॉड और फिर ….

लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल सौ शैय्या लाया गया

इसी क्रम में कोहरे में लगभग सात आठ गाड़ियों का आपस में टक्कर हो गई। जिसमें स्कार्पियो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल सौ शैय्या लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद: हैवान बेटे ने जन्म देनी वाली आपनी माँ के साथ किया ऐसा ‘खौफनाक काम’

घायलों में मुख्य रूप से शिवम सिंह निवासी बहरिया, विभा सिंह, सौरभ सिंह जो लखनऊ से गाजीपुर अपनी सफारी गाड़ी से जा रहे थे। रास्ते में ही लोहरा के समीप भीषण एक्सीडेंट हो गया।

सभी गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाया गया

खबर लिखे जाने तक सभी लोगों का इलाज चल रहा था जिसकी सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह अपने हमराहीओं संघ मौके पर पहुंच गए और क्रेन की मदद से सभी गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाया गया जिससे आवागमन सुचारु रुप से चालू हो गया।

 

 

Related Articles

Back to top button