बलिया: रौशदान काटकर जिला कारागार से फरार हुआ एक बंदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलिया (Ballia) जिले के जिला कारागार से मंगलवार सुबह एक कैदी बैरक का रौशनदान काटकर जेल से फरार हो गया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलिया (Ballia) जिले के जिला कारागार (District Jail) से मंगलवार सुबह एक कैदी बैरक का रौशनदान काटकर जेल से फरार हो गया। इस संबंध में जेल सुपरिटेंडेंट ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार बंदी मूलतः बिगही थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया का निवासी है, जिसका नाम बेचू राम पुत्र ढ़ोढा राम है। सन 2018 से वह जेल में निरुद्ध था और विभिन्न अपराधों में वांछित था। कैदी अपने बैरक का रोशनदान काटकर रस्सी के सहारे दीवार पारकर जेल से फरार हो गया।

ये भी पढ़े-बुलंदशहर: जूते पर जाति सूचक शब्द लिखा होने से जमकर हुआ हंगामा

इस संबंध में जेल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जेल में निरुद्ध बेचू कई संगीन अपराधों में वांछित है। यह भी बताया गया कि जिला जेल (Jail) में 12 कुख्यात हैं। अपराधियों को अन्य जनपदों के कारागार में स्थानांतरित करने के लिए डीआईजी जेल सहित उच्चाधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि जिला जेल (Jail) में लगाए गए सभी सीसी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हैं। पूछे जाने पर बताया कि मंगलवार की सुबह 4:00 बजे कैदियों की गिनती की गई थी तो सभी संख्या के अनुसार मौजूद थे।

ये भी पढ़े- उन्नाव: देर रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से निकाले गए आप विधायक

इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जब वे जेल (Jail) पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर प्रवेश करने से पूर्व निरुद्ध कैदियों के परिजनों से मुलाकात कराने में हुई आरक्षियों की चूक का जायजा लिया जाएगा, दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही सिनियर जेल सुपरिटेंडेंट डॉ. धनी राम इंचाज डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button