प्रयागराज के मांडा में सामूहिक हत्याकांड, माता-पिता सहित पुत्री की गला रेतकर हत्या
प्रयागराज : हत्याओं से दहली संगम नगरी प्रयागराज. कोरोना संकट काल में पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. अगर इसके बावजूद भी कहीं कोई इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो पुलिस की सुरक्षा नीति पर एक सवालिया निशान खड़ा कर देती है.
पूरा मामला मांडा थाना क्षेत्र के आधी गांव का है जहाँ एक ही परिवार के 3 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद. मृतक नंद लाल यादव उनकी पत्नी उनकी बेटी गला रेतकर निर्मम हत्या।
ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपने से किया इंकार:-
जनता अब पुलिस को लाश नही उठाने दे रही है जनता की मांग है कि डीएम की मौके पर बुलाया जाय। बता दें कि यकायक हुई घटना से इलाके में हडकम्प मच गया लोग इस घटना को सुनकर विचलित हैं.
50 वर्षीय नंदलाल यादव परिवार के साथ मांडा थाना इलाके के आंधी गांव के थोड़ा बाहर खेत में मकान बनवाकर रहते थे। जबकि उनका गांव में ही पुराना भी घर है। बुधवार की रात नंदलाल, उनकी 48 वर्षीय पत्नी छबीला देवी, 16 वर्षीय पुत्री राज दुलारी और उसका पुत्र राम बहादुर खाना राम बहादुर गांव स्थित पुराने घर में सोने चला गया। नंदलाल खेत में बोई मूंग की फसल की रखवाली करने खेत में चले गए।
घर के दरवाजे के बाहर छबीला देवी सो गई, जबकि राज दुलारी घर के अंदर सो रही थी। रात में किसी समय हत्यारों ने धारदार हथियार से नंदलाल, छबीला देवी और राज दुलारी की हत्या कर दी।
CM योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश-
जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौके पर जाएं और घटना की विस्तृत जांच करें, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :