अलीगढ़: यमुना प्रधिकरण की तरफ से चलाया गया बुलडोज़र, किसान नेताओं ने लगाया ….

रूखी सूखी खाकर रुपया रुपया जोड़कर हाइवे के किनारे रजिस्ट्री कराकर प्लोट खरीदने वाले किसानों पर यमुना एक्सप्रेस प्रधिकरण के द्वारा महाबली चलाकर सारे निर्माण ध्वस्त करदिये गये है

रूखी सूखी खाकर रुपया रुपया जोड़कर हाइवे के किनारे रजिस्ट्री कराकर प्लोट खरीदने वाले किसानों पर यमुना एक्सप्रेस प्रधिकरण के द्वारा महाबली (Bulldozers )चलाकर सारे निर्माण ध्वस्त करदिये गये है,वहीं ध्वस्तीकरण के जमीन खरीदने वाले किसानों के सपने चकनाचूर हो गये है। 

यमुना एक्सप्रेस के नजदीक बने निर्माणों पर यमुना प्रधिकरण के द्वारा जमकर महाबली चलाया गया है। महाबली (Bulldozers) चलाने के दौरान किसानों से प्रधिकरण अधिकारियों की नौकझौक भी देखने को मिली किसानों का कहना था।

ये भी पढ़ें – कहानी बिल्कुल फ़िल्मी है: पत्नी ने कीमत लेकर ‘गर्लफ्रेंड’ को सौंप दिया अपना पति

उनके द्वारा मेहनत करके रुपये रुपये जोड़कर छोटे छोटे प्लाट खरीदे गए थे,जिनकी सरकारी रजिस्ट्री भी करवाई गई थी लेकिन यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा वुल्डोजर को चलवाकर उनके निर्माणों को ध्वस्त करवादिया गया है।

ये भी पढ़ें – जब CO पिता ने अपनी ‘DSP बिटिया’ को किया सैल्यूट, खुशी से भर आईं आंखें

वहीं किसानों का आरोप है अधिकारियों के द्वारा सिर्फ उन्हीं लोगों के मकानों को प्रधिकरण के अधिकारियों के द्वारा तोड़ा गया जिनके द्वारा अधिकारियों की जेब को गर्म नहीं किया गया है,किसानों के द्वारा अधिकारियों पर पक्षपात करते हुए घूसखोरी का भी आरोप लगाया है।

दूसरी ओर अधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे सर्विस रोड पर प्राधिकरण  की जमीन पर बिना एनओसी के जिन किसानों के द्वारा निर्माण किया गया है आज उसको टिड दिया गया है,अगर विभागीय एनओसी लेकर कोई निर्माण करता है तो उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

रिपोर्ट -ख़ालिक़ अंसारी, जिला अलीगढ़

Related Articles

Back to top button