बड़ी खबर: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब छात्रों को हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने छात्रों (Students) को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने छात्रों (Students) को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। यूपी सरकार ने इंटर्नशिप के दौरान मेडिकल छात्रों को दिये जाने वाले मासिल भत्ते की राशि में बढ़ोतरी कर छात्रों की बहुप्रतीक्षित मुराद पूरी कर दी है।

बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने मेडिकल छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों का इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोत्तरी करने का बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद हादसा: सपा प्रमुख की मांग के बाद योगी सरकार ने बढ़ाई मृतकों के आश्रितों को मुआवजे की राशि

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की मांग पर मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है। अब तक यह राशि महज 7500 रुपये थी, जिसे बढ़ा कर 12000 रुपये कर दिया गया है। अब छात्रों को हर महीने 12 हजार रुपये मिलेगें।

गौरतलब है कि मेडिकल छात्र इंटर्नशिप बढ़ाये जाने को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसके बाद सरकान ने इस पर संज्ञान लेकर भत्ते में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। मासिक भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग को मंजूरी देने के साथ ही सीएम योगी ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद हादसा: एक्शन में CM योगी, दोषी इंजीनियर और ठेकेदार पर लगेगी रासुका और…

वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस शासित राजस्थान के एमबीबीएस और बीडीएस छात्र देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम इंटर्नशिप भत्ता पाते हैं। राजस्थान में वर्ष 2017 के बाद से महज 7,000 रुपये मासिक दिए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button