नगर निगम द्वारा एएमयू का बैंक खाता सीज़ किए जाने पर एएमयू प्रवक्ता ने किया पलटवार
नगर निगम द्वारा एएमयू का बैंक खाता सीज़ किए जाने पर यूनिवर्सिटी की ओर से किया गया पलटवार, कहा मामला कोर्ट में विचाराधीन,नगर निगम पर एएमयू का 9 करोड़ बकाया
नगर निगम अलीगढ़ द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का बैंक खाता सीज़ किए जाने का मामला गर्मा गया है। नगर निगम अधिकारियों ने 14 करोड़ रुपये से अधिक का भवन टैक्स बकाया बताकर यूनिवर्सिटी का बैंक खाता सीज़ कर दिया था।
नगर निगम के ट्यूबवेल यूनिवर्सिटी की ज़मीन पर लगे हुए हैं
जवाब में नगर निगम पर पलटवार करते हुए एएमयू प्रवक्ता ने कहा कि एएमयू का नगर निगम पर 9 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। नगर निगम के ट्यूबवेल यूनिवर्सिटी की ज़मीन पर लगे हुए हैं। यूनिवर्सिटी की लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। रही बात अकाउंट सीज़ करने की तो अभिनय मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए ये सब करना उचित नहीं है।
खाता संख्या से किसी प्रकार का भुगतान न किया जाये
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ द्वारा नगर निगम अलीगढ़ को सम्पत्ति कर का कुल रू0 14,98,11,380.00 (रूपया चैदह करोड़ अठ्ठानवे लाख ग्यारह हजार तीन सो अस्सी) मात्र का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक उक्त खाता संख्या से किसी प्रकार का भुगतान न किया जाये। इस संबंध में प्रबंधक शाखा को अवगत करा दिया गया है।
एएमयू के जनसम्पर्क कार्यालय के इंचार्ज ने बताया कि अलीगढ़ नगर निगम ने जो हमें नोटिस दिया है ये अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 2006 से पहले अलीगढ़ नगर पालिका हुआ करता था।
नगर निगम बना उसने इस छूट को देना बंद कर दिया
नगर निगम नहीं, जब तक नगर पालिका था तब तक उसने यूनिवर्सिटी के क्लासरूम, लाइब्रेरी व लैब पर टैक्स नहीं लिया था। इसे छूट दे रखी थी, लेकिन जब से नगर निगम बना उसने इस छूट को देना बंद कर दिया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का 9 करोड़ रुपये से अधिक बकाया
जिसके विरोध में हम हाई कोर्ट गए वहां से कोर्ट ने निचली अदालत में मामला ले जाने के लिए कहा। कोरोना काल की वजह से मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। नगर निगम के ऊपर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का 9 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है।
ट्यूबवेल नगर निगम के एएमयू की प्रॉपर्टी पर लगे हुए हैं। यूनिवर्सिटी की लाइट का उपयोग कर रहे हैं। एएमयू में एल 2 ग्रेड का हॉस्पिटल होने के साथ ही यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में कोविड 19 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। साथ ही आज ड्राय रन भी हुआ है लिहाजा इस प्रकार की बातें होने से यूनिवर्सिटी की इस मुहिम पर असर पड़ता है।
रिपोर्ट -ख़ालिक़ अंसारी, जिला अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :