लखनऊ : SGPGI के निदेशक डॉ आर के धीमन ने कोरोना संक्रमण से सही हुए दो मरीजों को फूलों का गुलदस्ता देकर ने किया सम्मानित
लखनऊ : संजय गांधी पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल मे आज सुबह से बहुत राहत का माहौल था। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 मरीजों की कोविड-19 रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ गई थी।
इन तीन मरीजों में से आज 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ आर के धीमन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर ने सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
संस्थान की एंबुलेंस से उन्हें अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पीरियड में रहना होगा। तीसरी नेगेटिव मरीज के भी डिस्चार्ज की प्रक्रिया चल रही है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक के अतिरिक्त राजधानी कोविड अस्पताल के नोडल इंचार्ज डॉ आर के सिंह व अन्य वे सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी जो मरीजों की चिकित्सा से किसी न किसी प्रकार जुड़े हुए थे, उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :