भदोही : शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भदोही जनपद के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन किया गया है

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भदोही जनपद के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्राई रन किया गया है। इस रिहर्सल में 50 लाभार्थियों के साथ रिहर्सल की गई है। जल्द ही कोरोना वैक्सीन अस्पतालों में आने वाली है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें – बिहार: फिरोज मियां मेरे घर में घुस मेरी इज्जत लूटने की नीयत से…..

कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर कोई इन दिनों कर रहा है और अब जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होने वाला है जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां तेजी से की जा रही है इसी को लेकर गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन शिविर का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजन किया गया इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व अन्य डॉक्टरों के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर टीम को महत्वपूर्ण जानकारी दिए हैं इस दौरान दो शिफ्ट में 25 -25 लाभार्थियों को लेकर रिहर्सल की गई है इस रिहर्सल में लाभार्थी के सत्यापन से लेकर वैक्सीनेशन और उसके बाद आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में लाभार्थी को रखने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रिहर्सल की गई है चिकित्सकों का कहना है कि टीकाकरण को लेकर विभागीय स्तर की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Report-Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button