स्किन की डेड सेल्स हटाने के लिए अपनाएं चावल का चूरा, जान लें सही तरीका

सुंदर दिखने के लिए हर कोई तमाम कोशिश करता है। इसके साथ ही त्वचा की देखभाल के लिए तमाम उपाय भी अपनाता है।

सुंदर दिखने के लिए हर कोई तमाम कोशिश करता है। इसके साथ ही त्वचा की देखभाल के लिए तमाम उपाय भी अपनाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक दिन में हमारे शरीर की करीब 40 हजार कोशिकाएं डेड हो जाती हैं। अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो ये नई बनने वाली कोशिकाओं को भी सांस नहीं लेनी देती हैं। इसके कारण त्वचा काफी मुरझायी और बेजान सी दिखती हैं। इससे मुक्ति पाने के लिए घर पर चावल से बने स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं। जानिए तरीका…..

ये भी पढ़ें – बिहार: फिरोज मियां मेरे घर में घुस मेरी इज्जत लूटने की नीयत से…

चावल का चूरा आपके चेहरे और गर्दन से डेड सेल्स को हटाने में आपकी मदद करेगा। इसे बनाने के लिए 4 से 5 चम्मच चावल लेकर इन्हें दरदरा पीस लें। अब इस चूरे में इतना ही दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

उपयोग का तरीका
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह उपयोग करें। चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी इसे लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मलते हुए 3 से 4 मिनट तक इसका उपयोग करें। इसके बाद सूती कपड़े को गीला करके उसे निचोड़ लें और उससे अपनी त्वचा को साफ करें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर का उपयोग करें

Related Articles

Back to top button