फ़िरोज़ाबाद में आज से ड्राई रन वैक्सीन की शुरुआत

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की खबरों के बीच मंगलवार को शासन की गाइडलाइंस के अनुसार फ़िरोज़ाबाद में भी रिहर्सल किया गया रिहर्सल के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा यह जानने की कोशिश कर रहा है

Dry run: कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की खबरों के बीच मंगलवार को शासन की गाइडलाइंस के अनुसार फ़िरोज़ाबाद में भी रिहर्सल किया गया रिहर्सल के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा यह जानने की कोशिश कर रहा है कि टीकाकरण के लिए विभाग कितना तैयार है ।

मरीज का दर्ज लिस्ट में नाम चेक किया जाता है

इस ड्राई रन (Dry run) वैक्सीन की शुरुवात आज जिला सयुंक्त अस्प्ताल शिकोहाबाद में की गई सीएमएस ड़ॉ अलोक कुमार ने इस रिहर्सल की शुरुआत की रिहर्सल में सबसे पहले मरीज का दर्ज लिस्ट में नाम चेक किया जाता है।

ये भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इस जिले में फिर से लॉकडाउन?, ये है वजह

उसके बाद उसके नाम की लिखा पढ़ी को रजिस्टर में पंजीकृत किया जाता है तत्पश्चात उसको टीकारण लगवाने के लिए वार्ड में प्रवेश दिया जाता है जंहा वैक्सीन का टीकाकरण दिया जाता है।

ये भी पढ़ें – कहानी बिल्कुल फ़िल्मी है: पत्नी ने कीमत लेकर ‘गर्लफ्रेंड’ को सौंप दिया अपना पति

वैक्सीन लगने के तुरंत बाद व्यक्ति को आधे घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रहना पड़ता है जंहा प्रभारी डॉक्टर टीकाकरण वाले व्यक्ति को चेक करता है कही उसे टीकाकरण के बाद कोई समस्या तो पैदा नही हो रही।

इस सप्ताह के अंदर वैक्सीन लगना शुरू हो सकती है

इसी बीच व्यक्ति को यदि कोई परेशानी होती है तो वार्ड में उसका भी प्रबंध किया गया है साथ ही यदि व्यक्ति को कोई समस्या नही है तो उसे छुट्टी दे दी जाती है अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंदर वैक्सीन लगना शुरू हो सकती है ।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button