बाराबंकी : धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन राधे गुट राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 12 लोगों को किया गया गिरफ्तार

अपनी मांगों को लेकर बाराबंकी के गन्ना संस्थान में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत संगठन के दर्जन भर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपनी मांगों को लेकर बाराबंकी के गन्ना संस्थान में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत संगठन के दर्जन भर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनका चिकित्सीय परीक्षण सिद्धौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, मुफ्त में…

भारतीय किसान यूनियन राधे गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल यादव ने बताया कि हम लोग किसान विरोधी तीन कानून को वापस लिए जाने, धान खरीद में अनियमितता व देवा कोतवाली प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा पर कार्यवाही एंव जांच कि मांग को लेकर गन्ना संस्थान बाराबंकी में धरना दे रहे थे। लेकिन सुनवाई न होने कि वजह से पांच जनवरी को बड़ा प्रदर्शन होना था। लेकिन उससे पहले ही देर रात पुलिस ने छापा मारकर बाराबंकी धरना स्थल से जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव जिला प्रवक्ता बलराम यादव सीतापुर जिला अध्यक्ष सचिन कुमार जिला उपाध्यक्ष नसरीन, रेनू गौतम जिला उपाध्यक्ष सीतापुर पप्पू सिंह अजय गौतम इस्तियाक रामचंद्र गुड्डू समेत हमारे दर्जन भर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। महिलाओ को बाराबंकी के महिला थाना पर रखा गया और हम लोगों को थाना असंद्रा में रखा गया। जहां से सिद्धौर लाया गया प्रशासन की मंशा ठीक नहीं लग रही है हम लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर शायद जेल भेजने की तैयारी में है। लेकिन हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं किसानों के हक और इंसाफ के लिए आवाज जरूर बुलंद करेंगे। इस मौके पर सिद्धौर चौकी प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button