भदोही: भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर दो पक्षों में तनाव

खबर भदोही जिले से है जहां ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई

खबर भदोही जिले से है जहां ग्राम समाज की जमीन पर बिना अनुमति एक कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें – बिहार: फिरोज मियां मेरे घर में घुस मेरी इज्जत लूटने की नीयत से…..

वीओ 1 – औराई कोतवाली क्षेत्र के उमरहा गांव का यह पूरा मामला है जहां पर एक कार्यक्रम आयोजित कर बिना किसी अनुमति के अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई है इसको लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशा उप जिलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की ,एसडीएम ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों के द्वारा बिना अनुमति मूर्ति स्थापित की गई है ऐसे में जिन लोगों ने बिना अनुमति मूर्ति स्थापित की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Report- Anant Dev Pandey

Related Articles

Back to top button