बिहार: नॉर्मल प्रसव कराने के चक्कर में एक झोलाछाप ने ली महिला की जान, भयमुक्त होकर फलफूल रहे अवैध नर्सिंग होम
बिहार के बगहा रामनगर थाना क्षेत्र के नगर स्थित राज शिव मंदिर के पास एक गैर कानूनी रूप से चल रहे अवध हॉस्पिटल में एक प्रसव से पीड़ित महिला की जान नार्मल प्रसव के लिए ले ली गई। मौत की वजह से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बिहार के बगहा रामनगर थाना क्षेत्र के नगर स्थित राज शिव मंदिर के पास एक गैर कानूनी रूप से चल रहे अवध हॉस्पिटल में एक प्रसव से पीड़ित महिला की जान नार्मल प्रसव के लिए ले ली गई। मौत की वजह से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस नर्सिंग होम को संचालन करती झोलाछाप उषा देवी ने गरीब मृतका के पिता को झांसा में ले लिया. और उससे 20 हजार लेकर उसकी बेटी का नार्मल प्रसव कराने का जिम्मा ले लिया. इस चक्कर में आकर जब उसका इलाज करने लगी।
गर्भवती बेटी को रामनगर के अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया
इसी क्रम में उसकी हालत काफी बिगड़ गई. मृतका के रामनगर के सपही गांव निवासी पिता हरि राम ने बताया कि बीते रविवार से ही उन्होंने अपनी गर्भवती बेटी को रामनगर के अवध हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें – रोहित शर्मा और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खाया बीफ? वायरल हुआ बिल
लेकिन इलाज के दौरान उसकी बेटी की हालत खराब होने लगी. तब उसे अवध हॉस्पिटल संचालक उषा देवी ने अपने यहां से रेफर कर दिया. जैसे ही हम उसे दूसरी जगह लेकर पहुंचे. वहां आकर उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान बगहा प्रखंड के कोल्हुआ पकड़ी निवासी महेंद्र राम की पत्नी संगीता देवी के रूप में की गई।
पहले भी ऑपरेशन से उसे एक बच्चा है
मिली जानकारी अनुसार मृतका संगीता देवी का पति बाहर कमाने गया था। इस वजह से वह अपने मायका रामनगर के सपही गांव में अपने पिता हरिराम के यहां आई थी। पहले भी ऑपरेशन से उसे एक बच्चा है।
लेकिन फिर भी उस महिला को नॉर्मल प्रसव कराने का झूठा आश्वासन देकर झोलाछाप महिला ने अपनी जाल में फंसा लिया. जिससे भोलेभाले हरिराम उसकी चक्कर मे आ गए। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने उस घटना से संबंधित उनके परिवार वालों से किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :