झांसी: किसानों से मिलने से रोके जाने पर ‘आप’ विधायक ने सरकार पर बोला हमला, सिस्टम को बताया भ्रष्टाचारी

आम आदमी पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में झांसी पहुंचे आप पार्टी के विधायक को किसानों से नहीं मिलने दिया गया।

झाँसी: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। इसी क्रम में झांसी पहुंचे आप पार्टी के विधायक को किसानों से नहीं मिलने दिया गया। जिस पर विधायक ने सरकार पर जमकर हमला बोला और पूरे सिस्टम को ही भ्रष्टाचारी करार दे दिया। विधायक को रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक प्रकाश जरवाल सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय परिसर में कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे, लेकिन विधायक को पुलिस ने कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया। विधायक को रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: दलित महिला के घर में घुस कर पड़ोसी ने कर डाला ऐसा काम …..

इससे पहले विधायक सर्किट हाउस से जनपद के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में ही रोक दिया। इसके बाद विधायक और पुलिस अफसरों में काफी कहासुनी हुई। जब विधायक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए तो निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उनके पीछे लगा दिया गया, जिससे वे किसी सरकारी विद्यालय में प्रवेश न कर सकें।

वहीं, Aam Aadmi Party के विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है। यहां गरीबों के लिए बिजली और पानी की फ्री व्यवस्था नहीं है। स्कूलों की स्थिति बदहाल है। गाजियाबाद में हुई घटना को उन्होंने सरकार की असफलता करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य विकास के मामले में जीरो है।

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद हादसा: कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

Related Articles

Back to top button