संतकबीरनगर : कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी, ज़िलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
यूपी के संतकबीरनगर जिले में प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली पड़ोसी के द्वारा मकान बनाए जाने पर पीड़ित के मकान की काफी छती हो गई थी
यूपी के संतकबीरनगर जिले में प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली पड़ोसी के द्वारा मकान बनाए जाने पर पीड़ित के मकान की काफी छती हो गई थी। पीड़ित परिवार पिछले चार महीने से न्याय की गुहार लगा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित की एक न सुनी थक हार कर पीड़ित ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करने की तख्ती लेकर कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठने को मजबूर हो गया।
ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव
दरअसल पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के मेडरापार का है। जहां पीड़ित हरिराम का परिवार दो मंजिला इमारत में निवास करता था। वही पड़ोस में रहने वाले सुभाष विश्वास नामक एक व्यक्ति ने मकान बनवाने की नीयत से जेसीबी द्वारा नीव की खोदाई करवा रहा था, जिससे पीड़ित का मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी शिकायत हरिराम ने अधिकारियों से की थी, लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नही लिया जिससे आहत होकर पीड़ित परिवार ने आत्मदाह करने की तख़्ती लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया।
रिपोर्टर- रवि प्रजापति
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :