वाराणासी : अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोरों का गिरोह गिरफ्तार, कैंट पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा जनपद में द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व स०पु०अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देशन में आज

डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा जनपद में द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व स०पु०अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निर्देशन में आज कैंट पुलिस में बड़ी सफलता हासिल की जब नगर में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो मंदिरों, बाजार, दकानों, मालो, पार्को इत्यादि जगहों से लगातार पाकेट मारकर/चोरी अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

ज्ञात हो कि थाना कैंट के अंतर्गत लगातार चोरी और चीन नीति की घटनाएं हो रही थी जिसको लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक टाइम अभिमन्यु मांगलिक ने टीम गठित करते हुए अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया। घटनाओं की सफल अनावरण के लिये जिले के कई टीमो को गठित किया गया था लेकिन प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की देखरेख में कैण्ट क्राइम टीम ने सीसीटीवी फूटेज व मोबाइल सर्विलांस/मुखबीर की सहायता से 01 शातिर मोबाइल चोर व (02 बाल आपचारी को गिरफ्तार करने तथा चोरी के कुल 114 अदद मल्टी मीडिया मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी। जिनके पास चोरी के काफी मात्रा में मोबाइल बरामद हुआ।

Related Articles

Back to top button