वाराणसी : आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने वाराणसी पहुंची राज्यपाल आंनदी बेन पटेल

नई शिक्षा नीति के तहत बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने सूबे की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल वाराणसी पहुँची।

नई शिक्षा नीति के तहत बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा देने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने सूबे की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल वाराणसी पहुँची। आज से शुरू हुई तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बीएचयू के विज्ञान भवन में प्रदेश सरकार में महिला कल्याण,बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री की उपस्थिति में राज्यपाल ने दिप प्रज्वलित कर किया।

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

इस दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ियों को सम्बोधित करते हुए की देश के भविष्य का आधार आप लोग है क्यो की काशी शिक्षा की नगरी है और इसी शिक्षा के नगरी से भारत मे आयी नई शिक्षा नीति की शुरुआत आंगनबाड़ी के हाथों होने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के करीब साढ़े तीन सौ आंगनबाड़ियों और सुपरवाइजरों को एक साथ प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गैर शैक्षणिक संस्थान विद्या भारती की ओर से आंगनबाड़ियों को बच्चों का चतुर्मुखी विकास कैसे किया जाय और प्रकृति के नजदीक कैसे ले जाया जाय जैसे विषयों पर चर्चा कर उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मौके पर राज्यपाल महोदया ने बच्चो के लिए लिखी गयी प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा नामक पुस्तक का विमोचन भी की। आपको ये भी बताते चले कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार दिनों तक वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए कल देर शाम वाराणसी पहुँची है।

Related Articles

Back to top button