पीलीभीत : पहले वीडियो बनाया और फिर फंदा लगाकर दे दी जान

पीलीभीत में नौकरी के नाम पर हुई ठगी से आहत होकर हजारा थाना इलाके में पहले आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल किया और प्रधानमंत्री से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की इसके बाद पीड़ित ने गांव के निकट आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पीलीभीत में नौकरी के नाम पर हुई ठगी से आहत होकर हजारा थाना इलाके में पहले आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल किया और प्रधानमंत्री से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की इसके बाद पीड़ित ने गांव के निकट आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वायरल वीडियो में मृतक पीड़ित का कहना है कि उससे नौकरी के नाम पर रुपए लिए गए उसे नौकरी भी नहीं मिली और अब जिन लोगों से उसने रुपए उधार लिए थे वह उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

पीलीभीत के हजारा थाना इलाके के गांव रामनगर निवासी अभिषेक कुमार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहा था इसी दौरान उसकी जान पहचान लखनऊ के कुछ युवकों से हुई उन्होंने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपए ठग लिए दरअसल अभिषेक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उसने रुपए उधार लिए थे। वही जब अभिषेक को ठगी का शिकार होने की जानकारी मिली तो उसने अपने रुपए वापस मांगे इस पर उक्त लोग आए दिन टालमटोल करने लगे वहीं जिन लोगों से रुपए उधार लिए थे वह आए दिन घर पर आकर परिजनों के साथ बदसलूकी करने लगे इन सब से त्रस्त होकर अभिषेक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया और एक वीडियो वायरल किया जिस वीडियो में अभिषेक ने कहा कि सुल्तानपुर और मधपुरा निवासी कुछ लोगों द्वारा ठगी किए जाने व परिवार वालों को परेशान किए जाने से क्षुब्ध होकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है।

Related Articles

Back to top button