भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले Sydney टेस्ट में दर्शकों की संख्या में किया गया ये बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) में होने वाले टेस्ट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत जारी रहेगी, लेकिन स्टेडियम अपनी पूरी क्षमता से भरा नहीं रहेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सोमवार 4 जनवरी को ऐलान किया कि स्टेडियम की कुल क्षमता का 25 फीसदी हिस्सा ही भरा जाएगा.

एससीजी की क्षमता लगभग 38 हजार है और इस तरह से अभी 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज के तीसरे मैच में लगभग 9500 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति मिल पाएगी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने बयान में कहा, ”सामाजिक दूरी की जरूरतों को पूरा करने के लिये दर्शकों की संख्या कम रखना महत्वपूर्ण है और हम सभी टिकट धारकों का उनके धैर्य के लिये आभार व्यक्त करना चाहते हैं. हमने आज पैसे वापस करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये एससीजी में सीटों की व्यवस्था और फिर उस हिसाब से टिकटों की बिक्री के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी है.”

Related Articles

Back to top button