गाजियाबाद श्मशान हादसा: मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम

गाजियाबाद श्मशान घाट  हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने गाजियाबाद को मेरठ से जोड़ने वाले एनएच 58 पर शव रखकर सड़क जाम किया। 

गाजियाबाद श्मशान घाट  हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। मौत से आक्रोशित परिजनों ने गाजियाबाद को मेरठ से जोड़ने वाले एनएच 58 पर शव रखकर सड़क जाम किया। मौत से आक्रोशित परिजनों ने एनएच-58 पर जाम लगा दिया। राजमार्ग जाम होने के कारण करीब 15 किलोमीटर तक वाहन खड़े हो गए। 

परिजन एनएच-58 पर शव रखकर सड़क पर ही बैठ गए और जाम लगा दिया। सड़क जाम से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों  करना पड़ा। इस दौरान एनएच-58 पर लंबा जाम लग गया।

जाम की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों को किसी समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

ये भी पढ़ें – पीलीभीत: दलित महिला के घर में घुस कर पड़ोसी ने कर डाला ऐसा काम …..

आपको बता दें कि यूपी के गाजियाबाद में श्मशान हादसे में ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल सिंह और सुपरवाइजर आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी फरार है। शासन की सख्ती के बाद कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रविवार की रात अधिकारियों के साथ मोदीनगर तहसील में बैठकर स्थिति की समीक्षा की थी।

काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज

इसके बाद दोनों अधिकारियों के निर्देश पर देर रात में ही मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की ईओ, जेई, सुपरवाइजर और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरातदन हत्या, काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

PM मोदी ने जताया था दुःख

PM मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। PM ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

Related Articles

Back to top button