लखनऊ : यूपी कैबिनेट की बैठक में शराब की कीमतों को लेकर हुआ बड़ा फैसला

लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला किया है. जिसके तहत आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है.

इन महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दी :-   

आबकारी नीति में भी अतिरिक्त बृद्धि की गई है. देशी शराब जो कि 65 रुपये थी. उसको 70 रुपये किया गया. 75 वाली शराब 80 की गई.

अंग्रेज़ी शराब में 180 ML तक 10 रुपये
180 से 500 ML पर 20 रुपये
500 ML से अधिक पर 30 रुपये बढ़ाये गए.

नई नीति…

1-रेगुलर शराब की बोतलों पर

180 ml तक 20
500 ml तक 30
500 ml से अधिक पर 50 रुपये…

2-प्रीमियम शराब पर

180ml तक20 रुपये
500 ml तक 30 रुपये
500 ml से ऊपर 50 रुपये

3- विदेशी मदिरा..

180 ml 100 रुपये बढे
500ml तक 200 रुपये
500ml से अधिक पर 400 रुपये

Related Articles

Back to top button