शामली : शमशान घाट में हुए हादसे में 2 लोगों की मौत

यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे कि शमशान घाट में हुए हादसे में शामली जनपद के 2 लोगों की मौत हुई है।

यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे कि शमशान घाट में हुए हादसे में शामली जनपद के 2 लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतक आपस में बाप बेटे थे और रिश्तेदारी में हुई मौत में शरीक होने गए थे। दोनों के शव आज सुबह उनके घर पहुंचे जहां शोक की लहर दौड़ गई। दोनों शवों के आने पर जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बाप-बेटे दोनों के शव आने से पहले ही हजारों को संख्या में लोग उनके दुख में शरीक होने के लिये मौजूद थे। वहीं परिजनों का आरोप है कि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण यह हादसा हुआ है केंद्र और प्रदेश सरकार जल्द भ्रष्ट अधिकारियों को हटा कर उन पर सख्त कार्रवाई करे । जो भ्रष्ट अधिकारियों के लिए मिसाल बने। मृतक व्यक्ति ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इंजीनियर पद पर काम करता था ।

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

प्रदेश में जहां भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई कर रही है लेकिन भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं उसी के चलते गाजियाबाद में मात्र दो ढाई महीने पहले गिरे श्मशान घाट कैलेंडर के अचानक गिरने से जहां कई दर्जन लोग दबकर मौत के आगोश में समा गए हैं वहीं शामली जनपद के भी दो व्यक्ति की उस हादसे में दर्दनाक मौत हो चुकी है मरने वालों में जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के द्वारा नगर निवासी विनोद पुत्र मदन सिंह वह अक्षय पुत्र विनोद की दर्दनाक मौत हो गई है विनोद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इंजीनियर पद पर तैनात था और अक्षय दौराला शुगर मिल में फिटर पद पर तैनात था वही अक्षय अपने पिता के साथ अपनी रिश्तेदारी में 2 दिन पहले हुई मौत में शरीक होने के लिए गया था जहां वे लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शरीक होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे वही बूंदाबांदी से बचने के लिए अधिकतर 40 के करीब लोग एक छत के नीचे बैठे थे जिसका लेंटर गिरने से यह हादसा हुआ है वही आज जब दोनों की मौत के बाद उनका शव उनके घर पहुंचा तो उनके दुख में शरीक होने के लिए पहले ही हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे जैसे ही विनोद और उसके बेटे अक्षय कासव शामली ध्याना नगर कॉलोनी में पहुंचा तो कोहराम मच गया वही परिजनों को जहां रो रो कर बुरा हाल है तो वही इस दुखद हादसे के कारण आसपास के लोगों की भी आंखें नमः है हिंदू रीति रिवाज के तहत जहां बाप बेटे की मौत के बाद अंतिम संस्कार कराया जाने का कार्यक्रम किया गया । तो करीब 1 किलोमीटर लंबी लोगों की लाइन लग गई । जो बाप बेटे की मृतक की अंतिम यात्रा में शरीक हो रहे थे । वहीं इस मामले में मृतक विनोद के भाई अरुण का कहना है कि हमारा भाई गाजियाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इंजीनियर पद पर तैनात थे और वही मुरादनगर के जानकार के यहां मौत होने के कारण अपने बेटे को लेकर गया थे ओर उनकी अंत्येष्टि में गए थे जहाँ ये हादसा हुआ है।

वही यह हादसा केवल भ्रष्ट अधिकारियों के कारण हुआ है। वहीं उन्होंने इसमें कुछ नहीं लगा ना सीमेंट लगा जिस कारण यात्रा हुआ है। आज बहुत सारे परिवार के लोग क्षित ग्रस्त हैं जिनकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता ,ना सरकार और ना ही अधिकारी। मात्र एक महीने पहले लगे लेंटर के नीचे दबने से कई लोगों की मौत हो गई है।हमारी प्रार्थना है कि यूपी और केंद्र सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें जो भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक मिसाल बने।वहीं मृतक विनोद के मां-बाप पहले से ही बीमार चलने जिनको अभी तक भी इस हादसे की सूचना नहीं दी थी रिश्तेदारों के आने पर उनको सूचना दी जाएगी।वहीं इस मामले में मृतक अक्षय के दोस्त का कहना है कि छुट्टी के दिन जहां दोनों घर पर थे इसीलिए अक्षय अपने पापा विनोद को लेकर कार से जानकार जयराम सिंह की मौत की अंत्येष्टि के लिए गया था मृतक अक्षय कि 1 साल पहले ही शादी हुई थी और दौराला शुगर मिल में स्वेटर पद पर तैनात था। वहीं मुरादनगर में हुए हादसे के बाद जहां सामने जनपद के विनोद व उनके बेटे अक्षय की दर्दनाक मौत हो चुकी है । जहा मृतक अक्षय की शादी मात्र 1 साल पहले हुई थी वहीं अब बाप बेटे की मौत के बाद परिवार में विनोद कुमार के बूढ़े मां-बाप विनोद की पत्नी और अक्षय की पत्नी घर पर अकेले रह गए । जिनका अब कोई भी सहारा नहीं रहा है घर को चलाने वाले और देखरेख करने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों की मौत के बाद अब बूढ़े मां बाप का सहारा केवल पुत्र वधु और पोते की बहू है।।

उधर मुरादनगर के हादसे में शामली के दो लोगों की मौत के बाद जहां उनकी अंत्येष्टि में सदर विधायक तेजिंदर निरवाल शामिल होने पहुंचे । तो वही उनका कहना है कि तीन चार महीने पहले ही श्मशान घाट का निर्माण हुआ था । और ये बड़ा हादसा लालच के कारण है । इतने परिवारों का जीवन बर्बाद कर दिया पूरे परिवार को इस हादसे से उभरना बड़ा मुश्किल हो जाता है हादसे में मरने वाले शामली के दोनों पिता-पुत्र हैं और पुत्र की शादी 1 साल पहले ही हुई थी हमारी सरकार में भ्रष्टाचार कम हुआ है और इस हादसे होने के बादये भ्रष्टाचार सामने आया है और योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों को सजा अवश्य मिलेगी । और इस हादसे में आरोपी होने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Report- Vijay pandit

Related Articles

Back to top button