अलीगढ़ : बेमौसम बारिश से आलू की फसल हुई चौपट, किसानों ने मुआवजे को लेकर किया प्रदर्शन

बेमौसम हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अन्नदाता पर एक बार फिर परेशानी के बादल छाने लगे है।

बेमौसम हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अन्नदाता पर एक बार फिर परेशानी के बादल छाने लगे है। अन्नदाता को डर है कहीं बारिश की वजह से खून पसीने से सीची गई खेती बर्बाद ना हो जाये। यही कारण है अन्नदाता अब सड़कों पर उतरकर मुआवजे की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें – चुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका, सदन में…

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास में स्थित ब्लॉक गौंडा का है,जहां तेज बारिश के साथ ओले की बौछारों ने आलू की फसल को बर्बाद करदिया,रविवार की सुबह हुई बारिश से किसान एक बार फिर तबाही के मंजर तक जा पहुचाँ,यही कारण है, किसानों के द्वारा इगलास गौंडा मार्ग को जाम करदिया किसानों का कहना था पहले भी बारिश हुई उनकी फसलें बर्बाद हुई लेकिन उनको कोई मुआवजा नहीं मिला ,लेकिन जबतक उनको मुआवजा नहीं मिलेगा वह जाम नहीं खोलेंगे वहीं मौके पर पहुचें तहसीलदार इगलास सौरव यादव के द्वारा किसानों को अस्वासन देकर जाम खुलवाया साथ ही बर्बाद हुई फसलों का मौका मुआवना भी किया गया है,और जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button