राहुल गांधी ने कृषि कानून के विरोध में सरकार पर बोला हमला, कहा- चंपारन जैसी त्रासदी…
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का आज 39वां दिन है. सरकार के साथ अब तक किसानों की सात राउंड की मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी भी कोई हल नहीं निकला है.
कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का आज 39वां दिन है. सरकार के साथ अब तक किसानों की सात राउंड की मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी भी कोई हल नहीं निकला है. सातवें दौर की बैठक में दो मुद्दों पर सहमति बनने के बाद भी किसान आंदोलनरत हैं. किसानों ने कहा कि, 8वें दौर की 4 जनवरी को होने वाली बैठक में अगर कोई फैसला नहीं होता है तो आंदोलन और तेज होगा. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, ‘देश एक बार फिर से चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है। तब अंग्रेज कंपनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कंपनी बहादुर हैं। लेकिन आंदोलन का हर किसान-मजदूर सत्याग्रही जो अपना अधिकार लेकर रहेगा।
यह भी पढ़ें- वैक्सीन पर डीसीजीआई की मुहर के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात…
किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का किया ऐलान
किसानों ने ऐलान किया है अगर 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में अगर उनकी बातें नहीं मानी गईं तो ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. ये मार्च 6 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 6 जनवरी को कुंडली, मानेसर और पलवल हाईवे पर मार्च होगा. इसके बाद शाहजहांपुर मोर्चे को आगे लाएंगे. इसके बाद अगले 15 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन करेंगे. 18 जनवरी को महिला किसान दिवस के रूप में मनाएंगे और 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर सभी राज्यों में राजभवनों पर मार्च करेंगे.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: DCGI ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब देशवासियों को…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :