बिजनौर : बारिश से बढ़ी ठंड, कांप उठे लोग

पहाड़ों पर लगातार हो बर्फबारी से जहाँ निचले मैदानी इलाकों में ठिठुरन के साथ ठंड बढ़ गई है, तो वही रही सही कसर सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से ठंड बेतहाशा बढ़ गई है।

पहाड़ों पर लगातार हो बर्फबारी से जहाँ निचले मैदानी इलाकों में ठिठुरन के साथ ठंड बढ़ गई है, तो वही रही सही कसर सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से ठंड बेतहाशा बढ़ गई है। फसलों को भले ही बारिश से ज़्यादा नुकसान होने के आसार न हो लेकिन जानवरो से लेकर इंसान तक ठंड के मारे अपने घरों में कैद हो चले है।

ये भी पढ़ें – चुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका, सदन में…

जनपद बिजनौर में तड़के से ही रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से हाड़ कपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए कुछ तो अलाव जला कर सर्दी से बचते नज़र आ रहे है तो कुछ अपने घरों में कैद सर्दी से बच रहे है।मौसम विभाग ने अगले दो दिन की बारिश का अनुमान जताया है बिजनौर शहर में बारिश की वजह से बिजली भी गुल है ऐसे मौसम व बारिश से गरीब परिवार के मज़दूरों के लिए मुसीबत का सबब भी ज़रूर बनेगा।

रिपोर्ट- फैसल खान

Related Articles

Back to top button