बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के अलावा गाजीपुर में दस नए माफिया चिह्नित, सूची शासन को भेजी 

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के अलावा गाजीपुर जिले में दस और नए माफिया चिह्नित किए गए। इनकी सूची शासन को भेज दी गई है।

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के अलावा गाजीपुर जिले में दस और नए माफिया चिह्नित किए गए। इनकी सूची शासन को भेज दी गई है। इन पर गलत तरीके से धन कमाने एवं अपराध में संलिप्त होने का आरोप है। शासन के निर्देश पर इन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। 

विभिन्न थानों में शस्त्रों को जमा कराया गया

जिले में संगठित अपराध एवं अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बीते वर्ष मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े लोगों व सहयोगियों को चिह्नित किया था। उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए सरकारी भूमि को भी मुक्त कराया। साथ ही उनके सहयोगियों का करीब 44 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने के साथ विभिन्न थानों में शस्त्रों को जमा कराया गया।

ये भी पढ़ें – जानें, आज का इतिहास, घटी थीं ये बड़ी घटनाएं…

उनकी पत्नी सहित दो पुत्रों व साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अवैध भवन ध्वस्त कराए गए। इससे अपराधियों में हड़कंप है। यहीं लंबे समय से फरार चल रहे एक लाख के इनामिया शिव बिंद व वांछित को सलाखों के पीछे भेजा गया। ऐसे में कई शातिर अपराधी पुलिस से बचने के अंडर ग्राउंड हो गए, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने इन्हें जेल भेजा।

अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं

अब पुलिस प्रशासन ने जनपद के दस ऐसे माफियाओं को चिह्नित किया है, जो कम समय में ही धन कमाने के साथ अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं। अब इनकी सूची तैयार करने के साथ जहां रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। वहीं पुलिस टीम उन पर गैंगेस्टर एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – लखनऊ:  …तो अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिसंबर माह की सैलरी!!

एसपी डा. ओपी सिंह जिले में दस नए माफियाओं को चिह्नित किया गया है। साथ ही सूची शासन को भेज दी गई है। इनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस टीम लगातार शिकंजा कस रही है।

Related Articles

Back to top button