लखनऊ: यूपी पुलिस में मृतक आश्रित कोटे की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में मृतक आश्रित कोटे से भरे जाने वाले पदों (आरक्षी पुलिस, आरक्षी पीएसी, सहायक परिचालक, प्लाटून कमांडर पीएसी, फायरमैन आदि) की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में मृतक आश्रित कोटे से भरे जाने वाले पदों (आरक्षी पुलिस, आरक्षी पीएसी, सहायक परिचालक, प्लाटून कमांडर पीएसी, फायरमैन आदि) की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। 

परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया

यूपी पुलिस के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, मृतक आश्रित के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 05-12-2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – जानें, आज का इतिहास, घटी थीं ये बड़ी घटनाएं…

जिन पदों के लिए भर्तियां हुई थी उनमें आरक्षी पुलिस, आरक्षी पीएसी, सहायक परिचालक, प्लाटून कमांडर पीएसी, फायरमैन जैसे पद शामिल हैं. परिणाम http://uppbpb.gov.in/ पर चेक किया जा सकता है। बता दें कि 106 पदों के लिए पांच दिसंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

ऐसे चेक करें परिणाम

परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आपको http://uppbpb.gov.in/ पर क्लिक करना होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button