साल 2020 में CBI ने 800 मामलों में पूरी की अपनी जांच : CBI निदेशक
सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि साल 2020 में कोरोना महामारी की भारी चुनौतियों के बीच सीबीआई ने 800 से ज्यादा केसो का निपटारा किया है
सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि साल 2020 में कोरोना महामारी की भारी चुनौतियों के बीच सीबीआई ने 800 से ज्यादा केसो का निपटारा किया है। सीबीआई निदेशक ने सीबीआई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सहयोग और प्रयासों से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में मामलों की जांच को अंतिम रूप देने में सक्षम है. आने वाले दिनों में हमें और कड़ी मेहनत की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के बीच स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, मुफ्त में…
उन्होंने कहा, ‘‘इससे उन्हें वर्तमान जांच विधियों में से कुछ का अनुभव प्राप्त करने में मदद मिलेगी और इससे उनकी टीम को प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से जांच को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’’ सीबीआई प्रवक्ता जोशी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘सीबीआई निदेशक ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी की भारी चुनौतियों के बावजूद वर्ष (2020) के दौरान 800 के करीब मामलों का निस्तारण किया गया, कोविड-19 के चलते जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संचालन में जबरदस्त बाधा उत्पन्न हुई।’’
शुक्ला ने कहा, ‘‘आपके सहयोग और प्रयासों से, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त संख्या में मामलों की जांच को अंतिम रूप देने में सक्षम हुए हैं। हमें आने वाले दिनों में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।’’ एजेंसी प्रमुख ने हाल ही में सिस्टर अभया की हत्या के मामले का भी उल्लेख किया जिसमें 28 साल बाद दोषसिद्धि हुई। उन्होंने कहा कि हाल ही में, बड़ी संख्या में उच्च मूल्य के बैंक धोखाधड़ी के मामलों की जांच हाथ में ली गई, जो एजेंसी के लिए एक उभरती चुनौती है। शुक्ला ने एजेंसी के अधिकारियों को निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम से जांच के नवीनतम उपकरणों के साथ खुद को अपडेट रखने के लिए भी कहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :