बड़ी खबर: सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, 7 नागरिक…

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें उसकी चपेट में आने से सात नागरिक जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों (CRPF) पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें उसकी चपेट में आने से सात नागरिक जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है. आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था लेकिन निशाना चूकने की वजह से यह ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा और फट गया. ग्रेनेड के फटने से वहां पर मौजूद सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरक्षा बलों (CRPF) ने आतंकियों को पकड़ने के लिए फौरन इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

बता दें कि, सीआरपीएफ (CRPF) के जवान त्राल बस स्टैंड पर तैनात थे. तभी आतंकियों ने उनपर ग्रेनेड से हमला किया लेकिन निशाना चूकने की वजह से तैनात जवान (CRPF) सुरक्षित बच गए. वहीं सड़क पर ग्रेनेड के फटने से उसकी चपेट में आने से सात नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए. अवंतीपोरा एसएसपी ताहिर सलीम ने बताया कि, आतंकियों ने ये हमला मौका देखकर जवानों पर किया था लेकिन ग्रेनेड अलग जा गिरा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में इन लोगों को दी जाएगी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन…

सुरक्षाबलों (CRPF) ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला दिया है और बस स्टैंड के अलावा आसपास के इलाकों में वाहनों को चेक किया जा रहा है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले भी आतंकी उनपर हमला कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button