पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जुलाई तक होगा ये आंकड़ा…

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरूआत के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि, ये पूरी तरह से मुफ्त होगी और पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगाई जाएगी.

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) के ड्राई रन की शुरूआत के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि, ये पूरी तरह से मुफ्त होगी और पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि, इन तीन करोड़ लोगों में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ प्रंटलाइन वर्कर शामिल होंगे। इसके साथ ही जुलाई तक 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन (corona vaccine) कैसे दी जाएगी इसका फैसला किया जा रहा है. जल्द ही इसपर निर्णय हो जाएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इसके पीछे सरकार की मंशा यह है कि किसी भी तरह की बाधा दूर की जा सके. सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में हमने वैक्सीन (corona vaccine) दिए जाने वाले लोगों की सूची तैयार की है. दिल्ली में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी, इसके बाद 50 साल के उम्र के ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) कोवाक्सिन को सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से मुफ्त लगाई जाएगी. जिस तरह से पोलियो दवा को लेकर लोगों ने अफवाह फैलाई थी ठीक उसी तरह से कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए उनपर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में इन लोगों को दी जाएगी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन…

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, जिस तरह से पोलियो मुक्त भारत बनाया गया है उसी तरह कोरोना मुक्त भारत भी जल्द होगा. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया. अस्पताल में उन्होंने कहा कि, देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन (corona vaccine) जनता की सुरक्षा के लिए है.

बता दें कि, दिल्ली में आज (शनिवार को) तीन जगहों पर ड्राई रन हो रहा है. ड्राई रन के लिए साउथ वेस्ट जिले में द्वारका के वेंकटेश्वर हॉस्पिटल, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दरियागंज डिस्पेंसरी और शहादरा में गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल को चुना गया है.

ड्राई रन के दौरान असली वैक्सीन की जगह दूसरी दवा की शीशियों को ठीक उसी तरह से ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. जैसे वैक्सीन (corona vaccine) को किया जाना है. इसके साथ ही खाली शीशियों को अस्पतालों में कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा जैसे कोरोना वैक्सीन को रखा जाना है. इन सारी सूचनाओं को ऑनलाइन दर्ज करने सिस्टम को भी परखा जाएगा.

बता दें कि, ड्राई रन के लिए हर राज्य की राजधानी में कम से कम तीन सेंटर्स को चुना जाएगा. कुछ राज्यों के उन इलाकों को भी ड्राई रन में शामिल किया जाएगा जहां ट्रांसपोर्टेशन करना मुश्किल होता है. महाराष्ट्र और केरल समेत राजधानी के अलावा भी कई अय शहरों में ड्राई रन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button