कोरोना वैक्सीनेशन: आज लखनऊ के इन अस्पतालों में होगा पूर्वाभ्यास
नव वर्ष बड़ी राहत लेकर आया। वायरस को हराने के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होगा।
नव वर्ष बड़ी राहत लेकर आया। वायरस को हराने के लिए जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होगा। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए यूपी ने कदम बढ़ा दिया है। ऐसे में टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्वाभ्यास करेगा। दो जनवरी को राजधानी के पांच अस्पतालों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – किसान की हैं दो पत्नियां और छह बच्चे फिर भी अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा कि…
शहर में 11 मार्च को पहला कोरोना का मरीज मिला था। वहीं, अप्रैल में वायरस से पहली मौत हुई थी। अब तक राजधानी में 75 हजार से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,263 मरीज ठीक हुए है जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 5,64,541 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
शनिवार को लखनऊ के छह स्थानों (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मॉल और मलिहाबाद, सहारा हॉस्पिटल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई)) में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन अभियान) किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में पांच जनवरी से ड्राई रन अभियान चलेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :