ललितपुर: फूल और गुलदस्ता विक्रेताओं की नव वर्ष की धरी रह गई सारी तैयारियां
दुकानों पर नहीं आये फूल और गुलदस्ता खरीदने ग्राहक बिक्री पर दिखा खासा असर
जहां एक ओर सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्स एप पर लाखों की संख्या में नववर्ष की शुभकामनाएँ देना वालों का तांता लगा है । वहीं दूसरी ओर यथार्थ में सामने जाकर गुलदस्ता देकर मुबारकवाद शुभकामनाएं देने वालों की संख्या बहुत ही कम नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें – किसान की हैं दो पत्नियां और छह बच्चे फिर भी अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा कि….
और इसका सीधा असर उन दुकानदारों पर पड़ा है जिन्होंने नव वर्ष को देखते हुए अपनी दुकानों में फूल गुलदस्तों को सजाकर व्यापक तैयारी की थी ।
ये भी पढ़ें – फेसबुक पर बनी सहेली से युवती ने कर ली शादी और उसके बाद….
ग्राहकों के न आने से गुलदस्ता,फूल,गिफ्ट, विक्रेताओं में मायूसी
महंगे गिफ्ट का सामान फूल गुलदस्ता इत्यादि सजाने का सामान लाकर अपनी दुकानों को भलीभांति बहुत अच्छी तरह सजाया था लेकिन नववर्ष पर ग्राहकों के न आने से गुलदस्ता,फूल,गिफ्ट, विक्रेताओं में मायूसी छाई रही ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :