चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं Blackheads, तो परेशान होने की जगह अपनाएं ये टिप्स
हमारी त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण त्वचा में कील—मुहांसो की परेशानी होने लगती है, जिसका समय पर उपचार ना करने से चेहरे की त्वचा में ब्लैकहेड्स और दाग धब्बों की समस्या होने लगती है।इससे हमारे चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है।
एलोवीरा त्वचा को मॉइश्चराइज करने और निखारने के साथ ही पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से भी छुटाकारा दिलाती है। एलोवीरा की ताजा पत्तियों में से जेल निकालकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से इसे लगाने से चेहरे में ग्लो आएगा और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा मुंहासों के अलावा ब्लैकहेड्स को भी दूर करने का काम करता है। 2 चम्मच पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा घोलें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
ग्रीन टी
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट डेड स्किन को हटाते हैं और ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं। पानी में सूखी ग्रीन टी के कुछ पत्ते डालकर पेस्ट बनाएं और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :