5 जनवरी को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Xiaomi Mi 10i, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi भारत में एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं. 5 जनवरी 2021 को कंपनी Mi 10i लॉन्च करेगी.
हालाँकि इन्वाइट से ये नहीं लिखा है कि ये फ़ोन Mi 10i ही होगा, लेकिन टीजर से ये साफ़ है कि इस दिन कंपनी Mi 10i लॉन्च कर रही है. इस टीजर से कुछ चीजें और भी निकल कर आ रही हैं जिसके बारे में बताते हैं.
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा कि अब हम Mi 10i नाम से Mi ब्रांड के तहत अपना ब्रांड-न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं. “यह इस साल लॉन्च किए गए हमारे फोन Mi 10, Mi 10T, और Mi 10T Pro का एक एक्सटेंशन है:… यह वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए Mi 10 Lite का भी एक्सटेंशन है.”
Xiaomi Mi 10i में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे की पुष्टि सोशल मीडिया पर टीज़र के जरिए की है. साथ ही इसके बैक साइड में चार कैमरा सेंसर होंगे.
Mi 10i के दो अलग-अलग वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जिसमें 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है. स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और ग्रैडिएंट ऑरेंज या ब्लू कलर ऑप्शन में मिलने की उम्मीद है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :