सहारनपुर: स्मार्ट सिटी की योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाएं: मंडलायुक्त

सर्किट हाउस में हुयी स्मार्ट सिटी एडवाईजरी फोरम की बैठक।

सहारनपुर मंडलायुक्त व स्मार्ट सिटी (smart City) के चेयरमैन ए.वी.राजामौली ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से सुझाव लेते हुए स्मार्ट सिटी की योजनाओं में जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का उद्देश्य एक ऐसे शहर से है। 

जिसमें रहने वाले लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिले, शहर के लोगों को खुशनुमा माहौल मिले और जो सहारनपुर से होकर गुज़रे उसे लगे कि वे एक अच्छे शहर से होेकर गुजर रहे हैं। उन्होंने योजनाओं के लिए सोशल ऑडिट पर भी जोर दिया।

मंडलायुक्त ने एडवाईज़री फोरम से वर्चुअल संवाद किया

मंडलायुक्त की सर्किट हाउस में मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुयी स्मार्ट सिटी एडवाईजरी फोरम की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंडलायुक्त ने एडवाईज़री फोरम से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, कूड़ा प्रबंधन, ड्रेनेज़, यातायात, सुरक्षा, पेयजल व विद्यार्थियों को वाई-फाई आदि की सुविधाएं देने के लिए जो भी योजनाएं जिन क्षेत्रों के लिए बनायी जा रही है उन्हें बनाते हुए उस क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर उनकी जरुरत की आवश्यकताओं को समझा जाए और उन्हें योजनाओं में शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें – फेसबुक पर बनी सहेली से युवती ने कर ली शादी और उसके बाद….

उन्होंने कहा कि सहारनपुर पुराना शहर है, नये शहर की अपेक्षा पुराने शहर में व्यवस्थाएं सुधारने में कठिनाईयां आती है। लेकिन इसके लिए लोगों को समझाना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस स्थान पर कोई योजना शुरु की जाएं वहां दीवार पर या एक बड़ा बोर्ड लगाकर उस योजना का उद्देश्य, वह कब तक पूरी होगी, उससे क्या लाभ होगा आदि का विवरण मनरेगा के विवरण की तरह लिखकर लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि मितव्ययता से बचते हुए परिवहन, पुलिस, बिजली, जल निगम, नगर निगम व एसडीए आदि विभाग समन्वय बनाकर योजनाएं बनाएं और इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी योजना में डुप्लीकेसी न हो।

उन्हें अपने शहर में भी लागू करने का प्रयास करें

मंडलायुक्त ने यह भी सुझाव दिया कि स्मार्ट सिटी में जो पहले चरण में चयनित शहर है उनसे जानकारी लें कि उन्हें योजनाओं को लागू करने में क्या क्या दिक्कते रही हैं, ताकि उनसे निपटने की पहले ही तैयारी कर ली जाए। इसके अलावा जहां-जहां अच्छे कार्य हुए है वहां से उन योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उन्हें अपने शहर में भी लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक समस्या है उसके निवारण के लिए कार्ययोजना को प्राथमिकता पर रखा जाए।

मेयर संजीव वालिया ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि जिस पारदर्शिता और जन सहभागिता की उन्होंने बात कही है, सहारनपुर स्मार्ट सिटी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है और जल्दी ही एक नया शहर लोगों के सामने होगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंडलायुक्त को बताया कि सहारनपुर का स्मार्ट सिटी में चैथे चरण में चयन हुआ है और पूरे देश में सहारनपुर की रैंकिंग वर्तमान में 62वीं है। उम्मीद है कि जनवरी अंत तक 50वें स्थान पर सहारनपुर आ जायेगा। उन्होंने बताया कि हम एक बेहतर शहर बनाने का प्रयास करते हुए काम की रफ्तार बढ़ा रहे है आज की बैठक में एबीडी एरिया के पार्षद गण, जनप्रतिनिधि, शहर के सम्मानित नागरिक शामिल है।

ये भी पढ़ें – किसान की हैं दो पत्नियां और छह बच्चे फिर भी अपने पालतू कुत्ते के साथ किया कुछ ऐसा कि….

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने फोरम को बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट क्लास के लिए 20 स्कूल लिए गए है। अगले चरण में भी बीस स्कूल लिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन सब स्कूलों को सोलर व्यवस्था से जोड़ा जायेगा। इसके अलावा शहर में जो भी 35000 एलईडी लाईट लगी है उन्हें भी सोलर से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को सोलर युक्त किया जायेगा। मेयर संजीव वालिया ने स्मार्ट सिटी के तहत क्रेगी नाले को अंडर ग्राउंड कर उसे एक पूर्ण सड़क के रुप में विकसित करने का सुझाव दिया।

महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसी स्क्रीन लगाने का सुझाव दिया

इससे पूर्व सांसद फजलुर्रहमान के प्रतिनिधि आकिल फारुख एडवोेकेट ने 62 फुटा रोड को मेला गुघाल रोड से जोड़ने का सुझाव दिया। विधायक संजय गर्ग के प्रतिनिधि विपिन जैन ने सुझाव दिया कि इस मीटिंग में शिक्षा के संबंध में जानकारी के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति जरुर होनी चाहिए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसी स्क्रीन लगाने का सुझाव दिया।

जिस पर कहीं भी जाम की स्थिति की पूर्व सूचना दी जा सके। इसके अलावा नीना जैन, अल्पना तलवार, पार्षद आशुतोष सहगल, मंसूर बदर, पुनीत चौहान, मुकेश गक्खड़ आदि ने शहर में डाली जा रही सीवर लाईन को लेकर जलनिगम को घेरा। सांसद प्रतिनिधि राहुल लखनपाल, स्मार्ट सिटी डारेक्टर सुशील पुंडीर, उद्यमी रविन्द्र मिगलानी व मनमीत बजाज ने भी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था ने महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योजनाओं और उनकी प्रगति से फोरम को अवगत कराया।
स्मार्ट सिटी फोरम की बैठक में उक्त के अलावा पार्षद मानसिंह जैन, भूरा सिंह प्रजापति, गुलशेर, शहजाद, नेपाल सिंह, मनोज जैन, जमा प्रवीण, इमरान सैफी, खुशनसीब, गौरव चैधरी के अतिरिक्त पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल व सईद सिद्दकी, आईआईए के मंजीत अरोड़ा, जेजे पुरम सचिव रमेश चंद सैनी, शीतल टंडन, सीनियर सिटीजन आर के जैन, सीएस पूजा वर्मा, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, राजीव श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल भारद्वाज,सहारनपुर

Related Articles

Back to top button