Corona वैक्सीन लगने के बाद बेहोश हुई नर्स, बात करते-करते जमीन पर गिर गई

कोरोना वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है। अब तो लोग बस इस इंतजार में हैं कि इसके खात्मे के लिए कोई कारगार वैक्सीन आ जाए। 

कोरोना (Corona) वायरस के कहर ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है। अब तो लोग बस इस इंतजार में हैं कि इसके खात्मे के लिए कोई कारगार वैक्सीन आ जाए। हालांकि, वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना वायरस से खुद को बचाकर तो रखना ही होगा लेकिन तब भी अगर आपको कोरोना हो जाता है तो इस दौरान यह राहत रहेगी कि अब इसका इलाज है यानि आप वैक्सीन से ठीक हो जायेंगे|क्योंकि वैक्सीन के आभाव में कई कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं। 

फिलहाल कई देशों में वैक्सीन का निर्माण चल रहा है और ट्रायल जारी है व कुछ देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू भी होने जा रहा है|इस बीच अमेरिका से (Corona) Vaccine को लेकर एक मामला सामने आया है।  अमेरिका के चैट्टानूगा में एक नर्स को कोरोना वैक्सीन दी गई और वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।

ये भी पढ़ें – बुलंदशहर: अचानक दो बार धाय धाय …की आवाज आते ही पूरी क्लास में छा गया सन्नाटा और …

दरअसल यहां एक अस्पताल में बतौर नर्स काम करने वाली टिफनी डोवर को कोरोना (Corona)  वायरस वैक्सीन दी गई।वैक्सीन के डोज लेने के बाद टिफनी डोवर एक चैनल पर लाइव इंटरव्यू दे रहीं थीं, लेकिन इस दौरान उन्हें चक्कर आने लगे और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं।टिफनी डोवर के बेहोश होने पर वहां मौजदू सभी लोग घबरा गए और वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने टिफनी को तुरंत हैंडल किया|

जहां टिफनी कुछ ही देर बाद ठीक हो गईं।अब जब Corona Vaccine आ रही है तो लोगों के मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं|लोगों को डर है कि वैक्सीन लगने के बाद उनके ऊपर कोई दुष्प्रभाव न पड़ जाये|इसलिए कई लोग वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट रख रहे हैं।

इधर भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी होगी तभी लोगों को लगाई जाएगी|लेकिन हाँ ये जरूर है कि टीका लगने के बाद कुछ लोगों को बुखार और इंजेक्शन स्थल पर दर्द जैसी समस्या हो सकती है और यह सब मामूली है|फिर भी कोविड-19 का टीका लेना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करेगा।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button