पीने वालों के लिए लगता है यहाँ खुलेआम शराब का बाजार, मात्र इतने रूपये में ….

रोहतास में शराब की बाजार सजती है। जहां खुलेआम 20 रुपये प्रति गिलास देसी शराब बेचे और खरीदे जाते हैं। बता दें कि रोहतास के तिलौथू थाना अंतर्गत मां तुतलेश्वरी भवानी धाम के पास वन विभाग के कैम्पस कार्यालय के समीप कुछ लोगों के द्वारा देसी शराब बेचने तथा खरीद कर पीने का वीडियो वायरल हो रहा है।

रोहतास में शराब (Liquor) की बाजार सजती है। जहां खुलेआम 20 रुपये प्रति गिलास देसी शराब बेचे और खरीदे जाते हैं। बता दें कि रोहतास के तिलौथू थाना अंतर्गत मां तुतलेश्वरी भवानी धाम के पास वन विभाग के कैम्पस कार्यालय के समीप कुछ लोगों के द्वारा देसी शराब बेचने तथा खरीद कर पीने का वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रति गिलास 20 रुपये इस देसी शराब की कीमत है

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग बैठ कर बोतल में देशी शराब (Liquor) बेच रहे हैं और कुछ लोग खुलेआम देशी शराब पी भी रहे हैं। प्रति गिलास 20 रुपये इस देसी शराब की कीमत है।

ये भी पढ़ें – दो औरतें शिकायत लेकर पहुंची थाने मामला सुन पुलिस के छूटे पसीने

बता दें कि तिलौथू थाना अंतर्गत तुतला धाम के पास वन विभाग का कैंप कार्यालय हैं, लेकिन जानकार बताते हैं कि तिलौथू के तुतला भवानी जाने वाले रास्ते में वन क्षेत्र में जमकर देसी शराब (Liquor) की बिक्री होती है।

शराबबन्दी में जिस तरह से दारू की मंडी सज रही है

जहां वन विभाग का कैंप कार्यालय भी है। जहां प्रतिदिन इस तरह की देसी शराब (Liquor) की बाजार सजती है और लोग खुलेआम शराब पीकर घूमते-फिरते हैं। शराबबन्दी में जिस तरह से दारू की मंडी सज रही है। यह प्रशासन को एक चुनौती हैं। खास कर वन क्ष्रेत्र में ये धंधा खुलेआम चल रहा है

Related Articles

Back to top button