ड्रग कंट्रोलर ने वैक्सीन को लेकर दिए ये संकेत, नए साल में…

नया साल आने वाला है और इससे लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. 2020 के जख्मों को भरने का समय अब आ गया है. 2021 में जिस खुशखबरी की उम्मीद लगाए पूरा देश बैठा हुआ है उसके पूरा होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

नया साल आने वाला है और इससे लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. 2020 के जख्मों को भरने का समय अब आ गया है. 2021 में जिस खुशखबरी की उम्मीद लगाए पूरा देश बैठा हुआ है उसके पूरा होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कोरोना महामारी पर प्रहार के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म होने वाला है. इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(drug controller) ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि, सरकार की तरफ से जल्द ही इस वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. माना जा रहा है कि, नए साल के पहले महीने में ये तोहफा देश को मिल सकता है.

डीसीजीआई (drug controller) डॉ. वीजी सोमानी ने कहा, ‘नया साल हमारे हाथ में कुछ लेकर आएगा.’ ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (drug controller) का आश्वासन ऐसा समय में आया है जब कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए कल विशेषज्ञ पैनल की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. लोगों को भारत में निर्मित वैक्सीन जल्दी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

बता दें कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में एम्स के शिलान्यास के दौरान कहा था कि, नया साल दस्तक दे रहा है. साल 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारी चल रही है. भारत में बनी वैक्सीन हर वर्ग तक पहुंचे इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.

मालूम हो कि, देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की ओर से विकसित कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड बना रहा है. वहीं भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के सहयोग से कोवाक्सिन का निर्माण कर रहा है. जैसे ही इन वैक्सीन को विष्य विशेषज्ञ समिति की ओर से हहरी झंडी मिलती है तुरंत इसे मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर (drug controller) के पास भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button