सहारनपुर : दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण के मामलों पर की गई कार्रवाई

सहारनपुर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। विशाल विहार में 22 घरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर बनाये गए रैम्प व दीवारें आदि तोड़ी गयी और भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। विशाल विहार में 22 घरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर बनाये गए रैम्प व दीवारें आदि तोड़ी गयी और भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

तहसील दिवस में कुछ लोगों द्वारा विशाल विहार में सड़कों पर रैंप तथा दीवार बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गयी थी। इस पर बुधवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में प्रवर्तनदल ने जेसीबी के साथ विशाल विहार पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि अनेक लोगों ने सड़कों पर अपने सीवर टैंक बना रखे थे और उन्हें ढंकने के लिए उनके ऊपर रैंप बना लिए थे या उन्हें चारदीवारी से कवर कर अतिक्रमण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि ऐसे 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है और चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल के हेमराज, शिवकुमार, प्रवीण, सिपाही लोकेश पंवार व धीरज आदि मौजूद रहे।

इससे पहले जोशी वाली गली नवीन नगर में भी निगम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। गली बहुत छोटी होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं पहुंच सकी तो हथौड़ों से तोड़फोड़ की गयी।यहां के अतिक्रमण की शिकायत भी आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी।

रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज, सहारनपुर

Related Articles

Back to top button