#NewYear2021: नए साल से पहले अपनाएं ये वास्तु टिप्स, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी
पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे में लोग नए साल से तमाम उम्मीदें लगाए हुए हैं. नया साल खुशियों, प्रगति, उन्नति और समृद्धि से भरा हो ऐसी सभी लोग कामना कर रहे हैं.
पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे में लोग नए साल (new year) से तमाम उम्मीदें लगाए हुए हैं. नया साल खुशियों, प्रगति, उन्नति और समृद्धि से भरा हो ऐसी सभी लोग कामना कर रहे हैं. ऐसे में इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए आप कुछ वास्तु टिप्स के जरिए अपने भाग्य को बदलने में मदद कर सकते हैं. इन वास्तु टिप्स के जरिए आप अपनी उन्नति और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. ये वास्तु टिप्स आपको नया साल लगने से पहले करना होगा जिससे आने वाले साल (new year) में आपको इसका फायदा मिले. तो आइये जानते हैं आखिर वो कौन से वास्तु टिप्स हैं जिनके करने से हमारा आने वाला साल खुशियों से भरा होगा और पैसों की कमी दूर होगी.
नया साल (new year) शुरू होने से पहले आप अपने घरों को अच्छे से साफ-सुथरा बना दें. घर के मुख्य दरवाजे को अच्छी तरह से साफ कर दें और स्वास्तिक का चिन्ह बना दें.
घर की आमदनी बढ़ाने के लिए घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में क्रिस्टल बॉल या धातु का कछुआ रख सकते हैं इसके अलावा चांदी का हाथी भी खरीदकर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- #NewYear2021: नए साल में गुडलक के लिए आजमाएं ये जबरदस्त टोटके, होंगे जबरदस्त फायदे
घर में नए साल (new year) के मौके पर मनी प्लांट या फिर तुलसी के पौधे को लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जाएं आती रहती हैं और बरकत भी बनी रहती है.
कहा जाता है कि, नए साल (new year) के पहले दिन अपने घर की तिजोरी, पर्स, या बटुए को खाली नहीं रखना चाहिए इससे पूरे साल धन की कमी बनी रहती है. इसलिए नए साल के पहले दिन इनमें पैसे जरुर रखें.
इसके साथ ही नए साल (new year) के अवसर पर घर में रखने के लिए लाफिंग बुद्धा भी लाकर रख सकते हैं. इसे हमेशा अपने घर में उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :