जौनपुर : पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 6 शातिर लुटेरो को डक़ैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बोलेरो, चोरी की 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
सरपतहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 6 शातिर लुटेरो को डक़ैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बोलेरो, चोरी की 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर बड़ौदा यू0पी0 बैंक डीहअशरफाबाद से 06 शातिर अभियुक्तों को मोटर साइकिल, बोलेरो वाहन, मोबाइल तथा नाजायज असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 05 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। उक्त अपराधियों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गम्भीर प्रकृति के विभिन्न अपराध कारित किये गये है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुध्द थाना सरपतहां पर अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इकरार खान ,सद्दाम, इन्द्रेश कुमार यादव, ,आशीष कुमार यादव ,विपिन कुमार ,रवि प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने बताया कि सरपतहा थाना अंतर्गत डीह असर्फाबाद गांव में बैंक की डकैती योजना बना रहे एक गैंग को मौके से दबोचा गया है। उसके काफी साथी हमारे पकड़ में आ गए हैं। योजना के अनुसार इस गैंग को पकड़कर उनकी योजना को विफल किया है। साथ ही इसके पूर्व इनके द्वारा किए गए अपराध में उनके द्वारा चुराए गई मोटरसाइकिल व अन्य जो जो भी सामान अपराध में अर्जित किया गया है वह भी उनके पास से बरामद किया गया है। इसके साथ इनके पास से दो अवैध असलहे कारतूस कुछ मोबाइल फोन जो इनके द्वारा अपराध में इस्तेमाल किए मिले हैं एक बोलेरो गाड़ी चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गैंग कुछ सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं उनको पकड़ने के लिए हमारा प्रयास जारी है ।यह और किन घटनाओं में शामिल है इसकी जानकारी की जा रही है। इस कार्य के लिए क्षेत्राधिकारी शाहगंज को पुरस्कृत किया जा रहा है। इस मामले में इनके अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल कर इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
REPORT-VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :