कन्नौज: इत्र के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

कन्नौज में एक इत्र की दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई । जिससे दुकान व गोदाम धूं धूं कर जल उठी । सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कन्नौज में एक इत्र की दुकान और गोदाम में भीषण आग (fire) लग गई । जिससे दुकान व गोदाम धूं धूं कर जल उठी । सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने की संभावना है । वही आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बताते चलें कि कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में लाला केदारनाथ खत्री की एक बहुत पुरानी इत्र की दुकान । जिसमें आधी रात के बाद अज्ञात कारणों से आग (fire)लग गई ।

पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी

धीरे धीरे आग (fire) ने एक विकराल रूप ले लिया और इत्र की दुकान के साथ नीचे बेसमेंट में बनी इत्र की गोदाम भी आग की चपेट में आ गई । जैसे ही इसकी जानकारी दुकान मालिक को हुई तो उसने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी ।

ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी इश्क में पागल बहन, देर रात फ़ोन कर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर और ….

कड़ी मशक्कत के साथ आग (fire) बुझाने का प्रयास

सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर कड़ी मशक्कत के साथ आग (fire) बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया ।

आग से लाखों के नुकसान का अनुमान

करीब चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया । इत्र की दुकान और गोदाम में आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है । लेकिन आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । वही मौके पर नगर पालिका चेयरमैन के साथ सदर एसडीएम पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाने में जुटे हुए हैं ।

रिपोर्ट– अमित मिश्रा

Related Articles

Back to top button