अलीगढ़ : राजकीय सम्मान के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई
जब जब देश की रक्षा की बात आई है,तब देश की रक्षा में तैनात जवानों ने अपनी जान को दांव पर लगा दिया है। यही कारण है आज भी भारत की रक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ चुना जाता है।
जब जब देश की रक्षा की बात आई है,तब देश की रक्षा में तैनात जवानों ने अपनी जान को दांव पर लगा दिया है। यही कारण है आज भी भारत की रक्षा में तैनात जवानों को सुरक्षा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ चुना जाता है।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
दरअसल जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बीते 23 दिसंबर को पाक के द्वारा किये गए। ग्रेनेड के हमले में घायल हुए अलीगढ़ के थाना गौंडा के गांव पिसावा गड़ा खेड़ा क्षेत्र के निवासी सीआरपीएफ 162 के जवान नेत्रपाल सिंह शहीद हो गए। श्रीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती जवान ने अंतिम सांस ली। जवान का पार्थिव शरीर अलीगढ़ पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया गया।आपको बतादें पिसावा गांव के नेत्रपाल सिंह का जन्म सन 71 में अलीगढ़ के थाना गौंडा क्षेत्र के गांव पिसावा गड़ा खेड़ा में हुआ था। नेत्रपाल सिंह नाम के फौजी श्रीनगर में CRPF 162 बटालियन में सूबेदार के पद पर तैनात थे। वह गत दिनों 23 दिसंबर को पाकिस्तानी हमले में घायल होने के बाद ICU में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान फौजी की मृत्यु हो गई। फौजी का शव दिल्ली से होकर थाना गौंडा के पिसावा के गड़ा खेड़ा गांव में आज शाम 7 बजे पहुचां फौजी के शहीद होने के बाद एक तरफ जहाँ सीना फक्र से चौड़ा हो गया है। वहीं परिवार वालौं की आंखें गमनीन होगई,शहीद ने परिवार में दो बेटे और दो बेटियों को अपने परिवार में पत्नी समेत छोड़ कर चल बसे हैं।
वहीं 139 बटालियन के स्टंट कामन्डेड प्रशांत यादव इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह के नेतृत्व में 14 सदस्यों की टीम के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम सलामी दी गई, सलामी के दौरान अलीगढ़ डीएम व सीडीओ अलीगढ़, उपजिलाधिकारी इगलास, सीओ इगलास,सहित शिक्षामंत्री संदीप सिंह,व बीजेपी जिलाध्यक्ष ,व सपा नेता बिजेंद्र सिंह ,सहित अन्य नेताओं के द्वारा शहीद को सलामी दी गई।शहीद का शव आने पर गांव में उमड़ा सैलाब,जैसे ही शाम 7 बजे शहीद का शव पिसावा गड़ा खेड़ा गांव में पहुचां तो गांव में जिलेभर के लोगों के द्वारा शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हुजूम लग गया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा शहीद के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये सहित शहीद के नाम से एक सड़क निर्माण करवाने की बात कही थी। वहीं पूरे मामले पर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषड़ सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया है,उनकी शहादत को हमेशा याद किया जायेगा, साथ ही शासन की तरफ से शहीद की पत्नी को 50 लाख रुपये और एक नौकरी दी जाएगी, वहीं स्टंट कामन्डेड प्रशांत यादव के द्वारा बताया गया सेना उनकी शहादत को नहीं भूल पाएगी,आज शहीद को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई है,पाक के द्वारा कायराना हरकत करते हुए ग्रेनेड से सेना पर हमला किया गया था जिसमें जवान घायल होगया था,इलाज के दैरान जवान शहीद होगया था आज शहीद के शव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है।
रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :