रामपुर: ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत DM के निर्देश पर महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति के अन्तर्गत रामपुर जिले में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकास खण्ड सैदनगर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 'महिलाओं का, महिलाओं के लिए और महिलाओं द्वारा' थीम पर महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

मिशन शक्ति के अन्तर्गत रामपुर जिले में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकास खण्ड सैदनगर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘महिलाओं का, महिलाओं के लिए और महिलाओं द्वारा’ थीम पर महिला जनसुनवाई कार्यक्रम (mahila jansunwai karyakram) का आयोजन कराया गया। यह आयोजन महिलाओं की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान, ग्राम पंचायतों के विकास के दौरान उनकी जरूरतों का ध्यान रखने और महिलाओं की सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक जानकारी एवं उनकी सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया। महिला अध्यापकों ने नोडल अधिकारी के रूप में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया। 

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम (mahila jansunwai karyakram) मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिला प्रशासन का एक अभिनव प्रयास है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बातें कर सकें और उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं पर सही समय पर सही चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्ध भी उन्हें हो सके।

ये भी पढ़ें – समुद्र किनारे बिकिनी में आग लगा रही हैं इस इटैलियन मॉडल की हॉट फोटोज़, बॉलीवुड के इस बड़े अभिनेता को कर रही हैं डेट

मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने ग्राम सिंगनखेड़ा में आयोजित महिला जनसुनवाई (mahila jansunwai karyakram) में पहुंचकर महिलाओं से बच्चों की पढ़ाई, परिवार नियोजन, सैनेट्री पैड की उपलब्धता एवं उपयोग, खान-पान आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच, नियमित टीकाकरण, आयरन की टेबलेट का वितरण, वृद्धावस्था एवं निराश्रित पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए अनेक अभिनव प्रयास भी किए जा रहे है, जिनका उद्देश्य यही है कि समाज में महिलाएं अपने अधिकार और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके और उन योजनाओं का सीधा लाभ उन्हें मिल सके।

ये भी पढ़ें – किसान आंदोलन: तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी सरकार – सूत्र

महिला जनसुनवाई (mahila jansunwai karyakram) के दौरान प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर महिला अधिकारियों को तैनात किया गया, ताकि वे भ्रमणशील रहकर कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। न्याय पंचायत स्तर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश सचान, उपजिलाधिकारी टाण्डा निधि डोडवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, सहायक श्रमायुक्त नम्रता, प्रचार्या डायट नीलम टम्टा, महिला कल्याण अधिकारी शाइस्ता बी, सीडीपीओ शहर वीजेन्द्र कला, मुख्य सेविका चन्द्रप्रभा, सीडीपीओ चमरौआ जीनत जैदी और जिला उद्यान अधिकारी पूजा ने नोडल अधिकारी के रूप में प्रातः 10:00 बजे अपराहन 02:00 बजे तक भ्रमणशील रहकर जनसुनवाई में भाग लिया तथा लोगों को योजनाओं की पात्रता के बारे में पढ़कर भी सुनाया और उन्हें जागरूक किया।

इसके अलावा शौचालय का उपयोग और सैनेट्री पैड की उपलब्धता के बारे में जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन भी किया गया। इसके साथ ही  प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक शिक्षित महिला को प्रेरणा दूत के रूप में चिन्हित किया गया, जिसके माध्यम से भविष्य में विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को प्राप्त करके उनका निराकरण एवं योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी मुहैया करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button